Skip to main content

Posts

Showing posts from 2011

दीपावली २०११

दीपावली २०११ चलो इस बार फ़िर एक मिट्टी के दिये से दोस्ती करें उसकी टिमटिमाती हल्की पीली लौ में अन्धेरे और रौशनी के सम्बन्धों को परिभाषित करें कि क्या रोशनी और अन्धेरे का युद्ध शाश्वत है या फ़िर रौशनी का सन्दर्भ घना अन्धेरा है? सम्बन्ध द्वेष का है सदा क्या या दोनों की समञ्जस सुन्दरता का? मेरे मित्र तुम्हारी तो किसी दिये दोस्ती होगी ही तुमने तो और दिये से दिए जलाए होंगे अपनी मनुष्यता के फ़र्ज निभाए होंगें तो चलो, इस दीपावली पर इस बार मुझे भी साथ ले चलो मेरी भी किसी मिट्टी के दिये से दोस्ती करा दो उसकी रोशनी में नहला दो, और मुझे आगे के दो कदम चलने का रास्ता तो दिखला दो ! ! ! मिट्टी के दिए की रौशनी से आपको और आपके परिवार को प्रकाश भरी शुभकामनाएँ – सादर आशुतोष आंगिरस Oct 16

GOLDEN TELEPHONE

An American decided to write a book about famous churches around the World. So he bought a plane ticket and took a trip to China. On his first day he was inside a church taking photographs when he Noticed a golden telephone mounted on the wall with a sign that read '$10,000 per call'. The American, being intrigued, asked a priest who was strolling by what The telephone was used for. The priest replied that it was a direct line to heaven and that for $10,000 you could talk to God. The American thanked the priest and went along his way. Next stop was in Japan. There, at a very large cathedral, he saw the Same golden telephone with the same sign under it. He wondered if this was the same kind of telephone he saw in China and He asked a nearby nun what its purpose was. She told him that it was a direct line to heaven and that for $10,000 He Could talk to God. ' O.K., thank ...

भावना...काव्य मंजूषा

जीवन की, स्थूल आवश्यकताएँ बहुत कुछ हो सकतीं हैं, परन्तु सबकुछ नहीं, कुछ और भी होता है इनके अतिरिक्त, आगे बढ़ो, और वरण कर लो उस एक भावना का जो छलना नहीं, वितृष्णा नहीं, आत्म-प्रवंचना नहीं, वह तो बस पवित्र है , कोमल है, अनश्वर है, अद्भुत है, वह मात्र प्रेम है, और कुछ नहीं॥! लिंक: http://swapnamanjusha.blogspot.com/2011/04/blog-post.html

शायद ज़िंदगी बदल रही है!!

जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी.. मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां, चाट के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ, अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है.. शायद अब दुनिया सिमट रही है... . . . जब मैं छोटा था, शायद शामें बहुत लम्बी हुआ करती थीं... मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े, घंटों उड़ा करता था, वो लम्बी "साइकिल रेस", वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के चूर हो जाना, अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है. शायद वक्त सिमट रहा है.. . . . जब मैं छोटा था, शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी, दिन भर वो हुजूम बनाकर खेलना, वो दोस्तों के घर का खाना, वो लड़कियों की बातें, वो साथ रोना... अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर दोस्ती जाने कहाँ है, जब भी "traffic signal" पे मिलते हैं "Hi" हो जाती है, और अपने अपने रास्ते चल देते हैं, होली, दीवाली, जन्मदिन, नए साल पर बस SMS आ जाते हैं, शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं.. . . जब मैं छोटा था, तब खेल भी अजीब हुआ करते थे, छ...

The Philosophy of SMS

Introduction SMS or text messaging is one of the most popular ways of communication amongst everyone around the globe. It has cemented itself into our lives in such a way that we can not imagine our life without it. It is the best way to stay in touch with our friends, family and all near and dear ones. It has become an integral and inevitable part of our lives. We use SMS to exchange information with our co-workers. We use them to send jokes to our friends. Lovers Use them to express their feelings of Love towards each other. We use them when we want to break up with our love. We use them to wish our near and dear ones on occasions like birthday, marriage or anniversary. Businesses use this technology for marketing purposes. On the whole, this technology has made communication much simpler then ever before. Meaning and Short History "Short Message Service (SMS) is the text communication service component of phone, web or mobile communication systems, using standardized ...