कैसे बचाउँ तुझे इंसानी लिबासों में छुपे हैवानों से लिबास न होता तो तू भी पहचान लेती जानवर की तस्वीर को खतरा नहीं मुझे आज जंगलों से खतरा है तो तेरे भीड़-भाड़ वाले इंसानी शहरो से सफ़ेद poshi की बात होती है हर रोज तेरे शहर में काले लिबासों में ढका हुआ देखा है शहर तेरा चाँदनी रातों में .. राजिंदर कौर 30/12/2012
"नियामक" शब्द रुडयार्ड किपलिंग की कविता "If" के हिन्दी अनुवाद मे मुझे मिला था। यह कविता मुझे काफी अच्छी और प्रेरणा स्त्रोत लगी। तब से यह शब्द मेरी जिन्दगी का अहम् और चुनिन्दा शब्द बन गया है। मूल कविता यहाँ पर दी गई है उम्मीद है आपको भी पसंद आएगी, इस सेक्शन मे आप चुनिंदा कवियों ,लेखकों ,विचारको के विचार इस मुख पृष्ट पर पाएंगे। Copyright© Desh Raj Sirswal