![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg5J-synXbio_DSn9JQj47MKCJMMWY5l0FA1VwGjNyGaM47YM_aR09a0YDtvNuxpOQ7gy8eI14HbiqsuKesj6ngQwRiO8kutmNv1vVT81QwThDxl53_zscoFWmSSrog-rCuWoja1YPEh_U/s200/Ramdharisinghdinkar.gif)
वह प्रदीप जो दीख रहा है झिलमिल दूर नही है
थक कर बैठ गये क्या भाई मन्जिल दूर नही है
चिन्गारी बन गयी लहू की बून्द गिरी जो पग से
चमक रहे पीछे मुड देखो चरण-चिनह जगमग से
बाकी होश तभी तक, जब तक जलता तूर नही है
थक कर बैठ गये क्या भाई मन्जिल दूर नही है ।
Cited From:http://hi.literature.wikia.com/wiki, Dated २२-०४-2008